व्यापारिक जाल में फंसा कर 31.19 लाख डॉलर की ठगी
कोलकाता : नकली कागजात के जरिये व्यापारिक पार्टनर बनाने के बाद एक व्यक्ति से 31 लाख 19 हजार 897 डॉलर ठगने के मामले में कालीघाट थाने की पुलिस ने मुंबई से मधुसूदन तपारिया नामक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह 2016 में मामले का खुलासा होने के बाद से फरार था. कालीघाट थाने […]
कोलकाता : नकली कागजात के जरिये व्यापारिक पार्टनर बनाने के बाद एक व्यक्ति से 31 लाख 19 हजार 897 डॉलर ठगने के मामले में कालीघाट थाने की पुलिस ने मुंबई से मधुसूदन तपारिया नामक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह 2016 में मामले का खुलासा होने के बाद से फरार था. कालीघाट थाने की पुलिस की तरफ से उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.
उसे मुंबई एयरपोर्ट से शहर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ठगी का खुलासा होने के बाद कमलेश कुमार अग्रवाल नामक उसके बिजनेश पार्टनर ने इस आरोपी के खिलाफ कालीघाट थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. मुंबई एयरपोर्ट में विदेश भागने की कोशिश के दौरान ही उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.