अगले हफ्ते मालदा आयेंगे मुकुल राय

मालदा: मालदा जिला तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी समाप्त करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के महा सचिव मुकुल राय खुद मैदान में उतर रहे हैं. अगले हफ्ते वह मालदा आ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मालदा जिले में अभी तृणमूल की कोई कमेटी नहीं है. ब्लॉक कमेटियों के साथ साथ जिला कमेटी को भी भंग कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 2:06 AM

मालदा: मालदा जिला तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी समाप्त करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के महा सचिव मुकुल राय खुद मैदान में उतर रहे हैं. अगले हफ्ते वह मालदा आ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मालदा जिले में अभी तृणमूल की कोई कमेटी नहीं है.

ब्लॉक कमेटियों के साथ साथ जिला कमेटी को भी भंग कर दिया गया है. सावित्री मित्र को अध्यक्ष पद से हटा कर उनके जगह मुआज्जेन हुसैन को नियुक्त किया गया है. साथ ही बाबला सरकार व प्रतिभा सिंह को कार्ययकारी अध्यक्ष चयनित किया गया है. अध्यक्ष का कार्यभार संभालते ही मुआज्जेन हुसैन ने ब्लॉक अध्यक्षों की नामों की सूची के साथ ही 55 सदस्यी जिला कमेटी के सदस्यों का नाम राज्य नेतृत्व के पास सौंप दिया है. जल्द ही नयी कमेटी घोषित कर दी जायेगी.

सुनने में आया है कि कमेटी गठित करने के पहले मुकुल राय पार्टी के हर गुटों के नेताओं को लेकर बैठक करना चाहते हैं. पार्टी अध्यक्ष मुआज्जेन हुसैन ने बताया कि हर मामले में जबरदस्ती पार्टी को लपेटा जाता है. पार्टी के नाम पर कुछ लोग अवैध कामकाज कर रहे हैं, अब उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा. राज्य नेतृत्व के निर्देशानुसार कामकाज होगा. जिले के सांगठनिक मुद्दे पर मुकुल राय मालदा आते ही बैठक करेंगे.

Next Article

Exit mobile version