चिटफंड पीड़ितों ने राज्य सरकार से मांगी राशि

सिलीगुड़ी: विभिन्न चिटफंड कंपनियों में अपना धन गवां चुके निवेशकों तथा एजेंटों ने राज्य सरकार से निवेश के रुपये वापस देने की मांग की है. इसके लिए उत्तर बंग अमानतकारी सुरक्षा समिति की ओर से आज सिलीगुड़ी के मित्र सम्मिलनी हाल में एक नागरिक कांवेंशन का आयोजन किया गया. इस कांवेंशन में काफी संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 2:07 AM

सिलीगुड़ी: विभिन्न चिटफंड कंपनियों में अपना धन गवां चुके निवेशकों तथा एजेंटों ने राज्य सरकार से निवेश के रुपये वापस देने की मांग की है. इसके लिए उत्तर बंग अमानतकारी सुरक्षा समिति की ओर से आज सिलीगुड़ी के मित्र सम्मिलनी हाल में एक नागरिक कांवेंशन का आयोजन किया गया.

इस कांवेंशन में काफी संख्या में विभिन्न चिटफंड कंपनियों के एजेंट व निवेशक उपस्थित थे. नागरिक कांवेंशन को संबोधित करते हुए वेस्ट बंगाल चिटफंड सफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष असीत गांगुली ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षो के दौरान राज्य में चिटफंड कंपनियों की बाढ़ आ गयी थी. इन कंपनियों ने राज्य के लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये डकार लिये.

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी के कई नेताओं के समर्थन की वजह से ही चिटफंड कंपनियों ने राज्य में इतना बड़ा जाल फैलाया और आम लोगों के करोड़ों रुपये डकार ले गये. उन्हाेंने राज्य सरकार से शीघ्र ही इस दिशा में कार्रवाई करते हुए सभी पीड़ितों को पैसा वापस लौटाने की मांग की. नागरिक कांवेंशन को माकपा नेता जीवेश सरकार ने भी संबोधित किया. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की जांच में कोताही के कारण ही पूरे मामले की सही जांच नहीं हो पा रही है. दरअसल राज्य सरकार इस मामले की जांच ही नहीं करना चाहती. इसी वजह से टालमटोल की रणनीति अपनायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version