महानगर में दो करोड़ के नशे की टैबलेट सप्लाई की कोशिश नाकाम
कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिसकर्मियों ने हेस्टिंग्स इलाके से दबोचा कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिसकर्मियों ने महानगर में याबा ड्रग्स टैबलेट की सप्लाई करनेवाले एक और बड़े गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम टिंकू शेख (35) और शेख जमाल […]
कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिसकर्मियों ने हेस्टिंग्स इलाके से दबोचा
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिसकर्मियों ने महानगर में याबा ड्रग्स टैबलेट की सप्लाई करनेवाले एक और बड़े गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम टिंकू शेख (35) और शेख जमाल हुसैन (49) हैं. दोनों मुर्शिदाबाद के सूती के रहनेवाले हैं.
इन दोनों को हेस्टिंग्स इलाके के बेकरी रोड से गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से 10 किलो 760 ग्राम याबा टैबलेट जब्त किये गये हैं. बाजार में इसकी कीमत दो करोड़ रुपये के करीब है.
कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के ज्वायंट सीपी शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि मुर्शिदाबाद में सक्रिय एक ड्रग्स सप्लायर की कोलकाता में बड़ी डील के सिलसिले में आने की उन्हें गुप्त खबर मिली थी. इसी आधार पर निगरानी के दौरान हेस्टिंग्स इलाके से दोनों को गिरफ्तार किया गया है. पैकेटों में जब्त टैबलेट एक लाख की संख्या में है. यह गिरोह हेस्टिंग्स इलाके में किसे ड्रग्स टैबलेट सप्लाई के लिए आये थे. इस बारे में दोनों से पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी 133 किलो गांजा के साथ स्पेशल टास्क फोर्स के कर्मियों ने असम के दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया था.