जेयू का प्रोफेसर बता कर 94 लाख की ठगी

पर्णश्री इलाके के बेचाराम चटर्जी रोड की घटना एक छात्रा को विश्वविद्यालय में अच्छे नंबर से पास कराने का दिया था प्रलोभन कोलकाता : खुद को जादवपुर विश्वविद्यालय का प्रोफेसर बता कर एक बदमाश ने एक छात्रा के परिवारवालों से किस्तों में कुल 94 लाख रुपये ठग लिये. घटना पर्णश्री इलाके के बेचाराम चटर्जी रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2019 3:25 AM

पर्णश्री इलाके के बेचाराम चटर्जी रोड की घटना

एक छात्रा को विश्वविद्यालय में अच्छे नंबर से पास कराने का दिया था प्रलोभन
कोलकाता : खुद को जादवपुर विश्वविद्यालय का प्रोफेसर बता कर एक बदमाश ने एक छात्रा के परिवारवालों से किस्तों में कुल 94 लाख रुपये ठग लिये. घटना पर्णश्री इलाके के बेचाराम चटर्जी रोड की है. आरोपी व्यक्ति का नाम सुजय चक्रवर्ती है. खुद के साथ ठगी का खुलासा होने के बाद पीड़ित परिवार की तरफ से इसकी शिकायत पर्णश्री थाने में दर्ज करायी गयी है.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि विप्लव हल्दार नामक एक व्यक्ति उसकी बेटी को ट्यूशन पढ़ाता था. वह खुद को जादवपुर विश्वविद्यालय का प्रोफेसर भी बताया करता था. इसके कारण वह अपनी बेटी को इस प्रोफेसर के पास ट्यूशन पढ़वा रहे थे.
पढ़ाने के दौरान विप्लव ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई में काफी कमजोर है, वह ठीक से परीक्षा पास भी नहीं कर पायेगी. वह जादवपुर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं. कुछ आर्थिक खर्च करने पर वह बेटी को अच्छे नंबरों से पास करवा सकते हैं. यही नहीं, अगर वह चाहे तो बेटी को परीक्षा पास करने के बाद वह उसी विश्वविद्यालय में अपनी ऊंची पहुंच की मदद से नौकरी भी दिलवा सकते हैं.
इस प्रलोभन के झांसे में आकर उन्होंने प्रोफेसर को किस्तों में कुल 94 लाख रुपये दे दिये. जब उन्हें ठगी की भनक लगी तो उन्होंने रुपये वापस मांगना शुरू किया, इसपर वह धमकी देने लगा. तब जाकर उन्हो‍ंने इसकी शिकायत पर्णश्री थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी प्रोफेसर का पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version