केमिकल ड्रग्स के साथ पकड़ा गया सप्लायर

रसेल स्ट्रीट में उसके पास से जब्त हुआ एमडीएमए (केमिकल ड्रग्स) के सात पाउच लालबाजार के एंटी नारकोटिक्स सेल की छापेमारी में हुआ गिरफ्तार कोलकाता : गुप्त जानकारी के आधार पर लालबाजार के एंटी नारकोटिक्स सेल के पुलिसकर्मियों ने महानगर के शेक्सपीयर सरणी इलाके के रसेल स्ट्रीट से केमिकल ड्रग्स के साथ एक व्यक्ति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2019 2:26 AM

रसेल स्ट्रीट में उसके पास से जब्त हुआ एमडीएमए (केमिकल ड्रग्स) के सात पाउच

लालबाजार के एंटी नारकोटिक्स सेल की छापेमारी में हुआ गिरफ्तार
कोलकाता : गुप्त जानकारी के आधार पर लालबाजार के एंटी नारकोटिक्स सेल के पुलिसकर्मियों ने महानगर के शेक्सपीयर सरणी इलाके के रसेल स्ट्रीट से केमिकल ड्रग्स के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपी का नाम आदित्य डी सिखवाल (39) है. वह हुगली के उत्तरपाड़ा स्थित भद्रकाली इलाके के डॉ. केके घोष रोड का रहनेवाला है. उसके पास से केमिकल ड्रग्स एमडीएमए की सात प्लास्टिक के पाउच जब्त हुए हैं, बाजार में इस तरह के प्रत्येक ग्राम ड्रग्स की कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये के करीब है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि पार्क स्ट्रीट व इसके आसपास के इलाकों में ड्रग्स की सप्लाई करने एक व्यक्ति आया हुआ है. उसे एक प्रसिद्ध बार के पास देखा गया. इस जानकारी के बाद नारकोटिक्स सेल के पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंच कर आसपास के इलाके में जांच अभियान चला कर संदेह के आधार पर एक व्यक्ति से पूछताछ शुरू की.
इसी दौरान वह भागने की कोशिश करने लगा, तभी उसकी जांच करने पर आरोपी के पास से सात प्लास्टिक के पैकेट के अंदर एमडीएमए नामक केमिकल ड्रग्स जब्त किया गया. वह इसे कहां से लाया था और किसे इसकी सप्लाई करनेवाला था. उसके साथ इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है. इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version