22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी: बंगाल से बांग्लादेश के रास्ते साउथ एशिया के कई देशों में पहुंचाये जाते हैं भारतीय कछुए

सात से आठ गुना फायदे के लिए तस्करों की पसंद हैं भारतीय कछुए कछुओं का इस्तेमाल होता है सूप दवा और चिप्स बनाने के लिए बांग्लादेश में भी भारतीय कछुओं की तस्करी पर अंकुश के लिए अभियान जारी कोलकाता : बीते कुछ वर्षों में पश्चिम बंगाल कछुओं की तस्करी का हब बना गया है, जिसके […]

सात से आठ गुना फायदे के लिए तस्करों की पसंद हैं भारतीय कछुए

कछुओं का इस्तेमाल होता है सूप दवा और चिप्स बनाने के लिए
बांग्लादेश में भी भारतीय कछुओं की तस्करी पर अंकुश के लिए अभियान जारी
कोलकाता : बीते कुछ वर्षों में पश्चिम बंगाल कछुओं की तस्करी का हब बना गया है, जिसके तार उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश से होते हुए बांग्लादेश तक जुड़े हुए हैं. सूत्रों के अनुसार भारत-बांग्लादेश के पेट्रापोल-बेनापोल सीमा से कछुओं की तस्करी के कई मामले प्रकाश में आये हैं. इसी रास्ते कछुओं को बांग्लादेश के ढाका ले जाया जाता है और वहां से भारतीय कछुए सिंगापुर, थाइलैंड जैसे देशों में पहुंचा दिये जाते हैं. बांग्लादेशी तस्करों को भारत के विभिन्न प्रजाति के कछुए इसलिये पसंद हैं, क्योंकि उन्हें करीब सात-आठ गुना फायदा मिलता है.
हड्डी और खोल की मांग ज्यादा : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) साउथ बंगाल फ्रंटियर के एक अधिकारी का कहना है कि कछुए के खोल और हड्डी की काफी मांग होती है, क्योंकि इससे दवा भी बनाया जाता है. तस्करी की घटनाओं पर अंकुश के लिए बीएसएफ का अभियान जारी है. कई मामलों में सफलता भी हाथ लगी है. जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलोग्राम सूखे कछुए की कीमत 120-160 डॉलर तक है. भारत में कछुओं की करीब 28 प्रजातियां हैं, जिसमें स्पोडिड पोंड टर्टल जैसे दुर्लभ जाति के कछुए भी पाये जाते हैं. बांग्लादेश व एशिया के अन्य देशों में भारत के निलसोनिया, गैंगटिस, चित्रा, इंडिका, सुंदरी प्रजाति के कछुओं की मांग ज्यादा है. ऐसे प्रजाति के कछुए मांसाहारी होते हैं. इनके निचली सतह में रीच प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है. ऐसे कछुओं की स्किन को उबाल कर प्रोटीन बनायी जाती है, जिसका इस्तेमाल सूप के तौर पर किया जाता है. सूत्रों के अनुसार प्रति किलोग्राम सूप की कीमत भी काफी ज्यादा होती है.
तस्करी पर लगाम के लिए बांग्लादेश भी प्रयासरत
पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश में कछुओं की तस्करी की घटनाओं को लेकर बांग्लादेश के वन संरक्षण विभाग के उपाध्यक्ष जहीरुद्दीन अहमद से बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि भारत से बेनापोल बार्डर के माध्यम से ही मुख्य तौर पर कछुए बांग्लादेश लाये जाते हैं. तस्करी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बांग्लादेश के वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल यूनिट की ओर से भारत के वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से विचार-विमर्श जारी है. उन्होंने कहा कि दक्षिण-पूर्व एशिया के कई देशों में भारत के विभिन्न प्रजाति के कछुओं से बनाये दवा के अलावा सूप और चिप्स की मांग है. गत वर्ष जून महीने में बैंकाक के कई हिस्सों से कस्टम विभाग ने कछुओं से भरे कई सूटकेश जब्त किये थे. आरोप था कि वे बांग्लादेश से लाये गये थे. उन्होंने कहा कि भारत से बांग्लादेश कछुओं की तस्करी की रोकथाम के लिए कई अभियान चलाया गया. इस बांग्लादेश के कई हिस्सों में अभियान चलाकर भारत से लाये चार हजार से ज्यादा कछुए भी जब्त किये गये.
तस्करों के खिलाफ अभियान
20 मई, 2018 को हुगली के एक रेलवे स्टेशन से 42 दुर्लभ कछुए जब्त, एक गिरफ्तार
23 दिसंबर, 2018 को 21 बोरे में कछुओं को भर कर ट्रक से मैनपुरी से पश्चिम बंगाल ले जाने के दौरान दो तस्कर गिरफ्तार
7 जनवरी, 2019 को मालदा टाउन स्टेशन की आरपीएफ ने दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस से 550 कछुए के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें