7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राउन शुगर व अफीम के गोंद समेत चार गिरफ्तार

इंगलिशबाजार और वैष्णवनगर थाना क्षेत्रों से की गयी बरामदगी मालदा : जिले में बढ़ रही मादक पदार्थों की तस्करी के बीच सोमवार को पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से ब्राउन शुगर और अफीम के गोंद समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पूछताछ के लिए मालदा अदालत से सात दिन की रिमांड […]

इंगलिशबाजार और वैष्णवनगर थाना क्षेत्रों से की गयी बरामदगी

मालदा : जिले में बढ़ रही मादक पदार्थों की तस्करी के बीच सोमवार को पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से ब्राउन शुगर और अफीम के गोंद समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पूछताछ के लिए मालदा अदालत से सात दिन की रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने याचिका दायर की है. वहीं, कम उम्र के लड़कों के इस कारोबार से जुड़ने को लेकर पुलिस प्रशासन चिंतित है. पुलिस का मानना है कि रुपये के लालच में पूर्व छात्र भी इस अवैध कारोबार से जुड़ रहे हैं.

पहली घटना : इंगलिशबाजार थानांतर्गत बाधापुकुर के कमलाबाड़ी रेल गेट के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार चक्का वाहन का पीछा कर उसमें से 100 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया. इस मामले में हामिद मंडल (19) और मोतालेब मियां (30) को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.

आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन थानांतर्गत रामचंद्रपुर इलाके के निवासी हैं. हामिद मंडल माध्यमिक तक पढ़ा है. उसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी. हामिद मंडल ने बताया कि मोटी रकम के लालच में उसने यह काम चुना. वह कालियाचक से मादक पदार्थ दक्षिण दिनाजपुर जिले ले जा रहा था. वहां से उसे बाहर भेजा जाता था. पुलिस ने बताया कि जब्त ब्राउन शुगर की बाजार में आनुमानित कीमत करीब 70 हजार रुपये है.

दूसरी घटना: वैष्णवनगर थाना क्षेत्र में अफीम के गोंद के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम मिठुन मंडल (22) और अजीत बसाक (24) हैं. दोनों चरिअनंतपुर इलाके के निवासी हैं. इनके पास से एक किलो 10 ग्राम अफीम बरामद का गोंद बरामद हुआ है. रविवार की रात में एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों अफीम लेकर जा रहे थे. शक होने पर पुलिस ने इन्हें रोका. इनकी तलाशी के दौरान अफीम गोंद के 18 पैकेट बरामद किये गये. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें