50 हजार के लिए नयी-नवेली दुल्हन की हत्या का आरोप

आरोप : रुपये के लिए आये दिन करते थे मारपीट, गला दबाकर की हत्या, सभी आरोपी फरार मालदा : नकद 50 हजार रुपये नहीं देने पर पति व ससुरालियों ने मिलकर नयी नवेली दुल्हन को गला दबाकर मार डाला. यह आरोप पति समेत सास, ननद और जेठ पर लगा है. सोमवार की रात को यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 1:58 AM

आरोप : रुपये के लिए आये दिन करते थे मारपीट, गला दबाकर की हत्या, सभी आरोपी फरार

मालदा : नकद 50 हजार रुपये नहीं देने पर पति व ससुरालियों ने मिलकर नयी नवेली दुल्हन को गला दबाकर मार डाला. यह आरोप पति समेत सास, ननद और जेठ पर लगा है. सोमवार की रात को यह घटना कालियाचक थानांतर्गत जालालपुर ग्राम पंचायत के फूलबागान इलाके में हुई है जिसके बाद से शौहर समेत सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. घटना के बारे में कालियाचक थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. मृत गृहिणी का नाम परवीन खातून (18) है. वह इंगलिशबाजार थानांतर्गत कमलाबाड़ी इलाके की निवासी थी.
पुलिस सूत्र के अनुसार पांच माह पहले कालियाचक के फूलबागान इलाके के निवासी मुस्तकिम शेख के साथ परवीन खातून की शादी हुई थी. मृतका की मां रोजिना बीबी ने बताया कि सामाजिक रीति से उन्होंने बेटी की शादी के लिये नकद एक लाख रुपये के अलावा एक भरी सोना दिये थे. लेकिन शादी के बाद से ही पति और ससुरालियों ने 50 हजार रुपये के लिये आये दिन परवीन पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार करने लगे थे. बेटी अक्सर मारपीट के बारे में उन्हें फोन पर बताती. सोमवार की सुबह से ही सास, ननद और जमाई ने मिलकर उस पर अत्याचार करना शुरु कर दिया था. शाम को बेटी ने उन्हें इसकी जानकारी भी दी थी.
उसके बाद पड़ोसियों से खबर मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गयी है. जब वे लोग बेटी के ससुराल पहुंचे तो वहां परवीन का शव फर्श पर पड़ा हुआ था. उसके गले पर काली दाग पड़ी हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या की गयी है. इस बारे में कालियाचक थाने में पति मुस्तकिम, सास मासकुरा बेवा, ननद आजेदा बीबी, रिमी खातून, जेठ सिद्दिकी शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version