profilePicture

दुष्कर्म व छेड़खानी से फिर शर्मसार कोलकाता

ससुर ने बहू पर व शिक्षक ने नौ वर्षीय छात्रा पर डाली बुरी नजर, मनचले भी नहीं रहे पीछे पोस्ता व यादवपुर की घटना पोस्ता में बहू से दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में ससुर गिरफ्तार यादवपुर में छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश में शिक्षक गिरफ्तार कोलकाता : महानगर के दो अलग जगहों पर घटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 5:47 AM

ससुर ने बहू पर व शिक्षक ने नौ वर्षीय छात्रा पर डाली बुरी नजर, मनचले भी नहीं रहे पीछे

पोस्ता व यादवपुर की घटना

पोस्ता में बहू से दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में ससुर गिरफ्तार

यादवपुर में छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश में शिक्षक गिरफ्तार

कोलकाता : महानगर के दो अलग जगहों पर घटे दुष्कर्म की कोशिश के मामले में पुलिस ने कहीं शिक्षक को गिरफ्तार किया तो कहीं बहू से दुष्कर्म की कोशिश में ससुर को गिरफ्तार किया गया. दोनों ही मामलों की शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पहली घटना पोस्ता इलाके में रविवार शाम को घटी. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने थाने में शिकायत में अधिकारियों को बताया कि उनके घर में उनके ससुर कुछ दिनों से उन्हें गलत निगाहों से देखता था. कई बार इन हरकतों को नजरंदाज करने के बावजूद वह अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.

रविवार शाम घर में किसी को नहीं देख कर उनके ससुर उनके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा. किसी तरह शोर मचाने पर आसपास के लोग आये तब जाकर वह बच सकी. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराने का मन बनाया. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया. दूसरी घटना यादवपुर इलाके के प्रिंस गुलाम मोहम्मद साह रोड में एक घर के अंदर सोमवार दोपहर को घटी.

पुलिस के मुताबिक यहां नौ वर्षीय एक नाबालिग छात्रा को पढ़ाने के दौरान उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश के आरोप के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शिक्षक का नाम मधुसूदन नस्कर बताया गया है. वह पास के इलाके के ङिालमिल बस्ती का रहने वाला है.

पीड़ित छात्रा ने घरवालों को बताया कि वह घर के अंदर अकेले कमरे में पढ़ रही थी. अचानक शिक्षक उनके ऊपर झपटा और अभद्र आचरण करने लगा. छात्रा की शिकायत को समझ कर घरवालों ने यादवपुर थाने की पुलिस को खबर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा. इस घटना के कारण इलाके में काफी रोष का माहौल व्याप्त रहा.

Next Article

Exit mobile version