गिफ्ट भेजने के नाम पर नर्स से ठग लिये 24 हजार रुपये
पीड़िता ने बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी शिकायत कोलकाता : गिफ्ट भेजने के नाम पर एक नर्स से 24 हजार रुपये ठग लेने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में पुलिस को सिनोरा राय ने बताया कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया में एक […]
पीड़िता ने बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी शिकायत
कोलकाता : गिफ्ट भेजने के नाम पर एक नर्स से 24 हजार रुपये ठग लेने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में पुलिस को सिनोरा राय ने बताया कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया में एक युवक के साथ हुई थी. उसने खुद का परिचय दीपक क्लेवर्ली के रुप में दिया था.
महिला ने बताया कि एक दिन दीपक ने उसके लिये महंगा गिफ्ट भेजने की जानकारी दी. इसके बाद उसके मोबाइल फोन में एक अनजान व्यक्ति का फोन आया, उसने खुद को कस्टम अधिकारी बता कर एयरपोर्ट में महंगा गिफ्ट की जानकारी दी और इसे छुड़वाने के लिए 24 हजार रुपये जमा करने को कहा.
महिला का आरोप है कि उसने रुपये कहे गये बैंक अकाउंट में जमा करवा दिया. इसके बावजूद उसे कोई गिफ्ट नहीं मिला. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.