हुगली : उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस ने पति की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पत्नी का नाम टुंपा और प्रेमी का नाम चिन्मय चक्रवर्ती है. पिछले साल अक्तूबर महीने में कोन्नगर ओलिंपिक मैदान इलाके का निवासी प्रीतम चटर्जी को सोते वक्त तकिया से सांस रोक कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से ही दोनों फरार थे.
इस घटना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. पुलिस के अनुसार ये दोनों कई होटल बदल कर रह रहे थे. शुक्रवार रात पुलिस ने इन्हें तारापीठ के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.