सेवानिवृत कर्मचारी के खाते से रुपये गायब
कोलकाता : एक सेवानिवृत कर्मचारी के बैंक खाते में जमा रुपये गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित व्यक्ति का नाम बालेश्वर रविदास (65) है. आरोप है कि उसके खाते में जमा एक लाख 14 हजार रुपये बिना जानकारी के निकाल लिये गये. मामला सामने आते ही बैंक अधिकारियों ने बालेश्वर के खाते […]
कोलकाता : एक सेवानिवृत कर्मचारी के बैंक खाते में जमा रुपये गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित व्यक्ति का नाम बालेश्वर रविदास (65) है. आरोप है कि उसके खाते में जमा एक लाख 14 हजार रुपये बिना जानकारी के निकाल लिये गये. मामला सामने आते ही बैंक अधिकारियों ने बालेश्वर के खाते को सील कर दिया. घटना की लिखित शिकायत खड़दह थाने में दर्ज करायी गयी है.
जानकारी के अनुसार बालेश्वर रविदास (65) पानीहाटी नगरपालिका के ग्रुप डी विभाग का कर्मचारी था. सेवानिवृत होने के बाद पेंशन के रुपये लेने के लिए सोदपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एख शाखा में खाता खोला था. बताया गया कि वह हर दो महीने पर रुपये निकालने आया करता था. शनिवार को जब वह बैंक में कैश लेने पहुंचा तो पाया कि उसके खाते से एक लाख 14 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं.