कालचीनी : काठ तस्कर के खिलाफ बक्सा बाघ परियोजना के हैमिल्टनगंज रेंज वन विभाग लगातार अभियान चलाये जा रही हैं. इसी बीच बुधवार को अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड स्थित भरनोबाड़ी चाय बागान इलाके में हैमिल्टनगंज रेंज के वनकर्मियों ने अभियान चलाया.
इस दौरान भाड़ी मात्रा में अवैध काठ व लट्ठा बरामद किया गया. वन विभाग के सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाया गया एवं अभियान के दौरान लगभग 60 सीएफटी अवैध काठ व लट्ठा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य प्राय एक लाख से अधिक होगी जिसे जब्त करके हैमिल्टनगंज रेंज कार्यलय में लाया गया.