13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामसी स्टेशन के पास पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बरसाये पत्थर पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले दागे मालदा : एनआरसी एवं कैब के विरोध में रतुआ थाना के सामसी स्टेशन संलग्न मोतिगंज इलाके में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले दागे. सोमवार दोपहर को फिर नये सिरे से रतुआ सामसी […]

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बरसाये पत्थर

पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले दागे
मालदा : एनआरसी एवं कैब के विरोध में रतुआ थाना के सामसी स्टेशन संलग्न मोतिगंज इलाके में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले दागे. सोमवार दोपहर को फिर नये सिरे से रतुआ सामसी स्टेशन के पास मोतिगंज इलाके में तनाव छा गया. हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप से जल्द ही परिस्थिति सामान्य हो गयी.
पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने बताया कि सामसी स्टेशन पर कुछ प्रदर्शनकारी तोड़फोड़ व आंतक फैलाने की कोशिश कर रहे थे. इसे देखते हुये पुलिस बल प्रयोग व आंसू गैस के गोले दागने को मजबूर हो गयी. घटना के समय पुलिस पर भी ईंटा पत्थर बरसाये गये. हमले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल सामसी स्टेशन इलाके में विशाल पुलिस बल तैनात है. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि दोपहर 12 बजे रतुआ थाना इलाके से सैकड़ों प्रदर्शनकारी रैली निकालकर सामसी स्टेशन पहुंचने लगे.
लेकिन स्टेशन पहुंचने से पहले ही पुलिस ने रैली को रोक दिया. इसपर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस ईंटा पत्थर बरसाने लगे. इस स्थिति में पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा. साथ ही कई राउंड आंसू गैस के गोले भी दागे. फिलहाल स्थिति नियंत्रित है.
दूसरी ओर रविवार को भालुका रोड स्टेशन पर तोड़फोड़ व आगजनी की घटना में हरीश्चंद्रपुर थाना पुलिस ने अबतक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.
वहां रेलवे सुरक्षा बल तैनात किया गया है. भालुका रोड स्टेशन के रेलवे अधिकारी ने बताया कि रविवार को सरारती तत्वों ने टिकट काउंटर से लेकर स्टेशन पर भीषण तांडव मचाया. रेलवे कर्मचारियों पर भी हमले हुए है. दो कर्मचारी जख्मी है. अन्य कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचायी. पूर्व रेलवे के मालदा डीआरएम जितेंद्र कुमार ने पुलिस की भूमिका पर संतोष जताया है.
इधर एनआरसी व कैब के विरोध में मालदा में जिला तृणमूल की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाली गयी. रैली में इंगलिशबाजार नगरपालिका के वाइस चेयरमैन बाबला सरकार, तृणमूल नेता चैताली सरकार, विधायक समर मुखर्जी सहित अन्य जिला नेताओं ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें