फेसबुक पर दोस्ती कर विदेशी दोस्त ने लगाया 32 लाख रुपये का चूना
ठगी के शिकार युवक ने लालबाजार के साइबर थाना में दर्ज करायी शिकायत कोलकाता : फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती कर उसे महंगा गिफ्ट भेजने के नाम पर शातिरों ने उससे किस्तों में 32 लाख 165 रुपये ठग लिये. पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर थाने में दर्ज करायी है. उसका नाम […]
ठगी के शिकार युवक ने लालबाजार के साइबर थाना में दर्ज करायी शिकायत
कोलकाता : फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती कर उसे महंगा गिफ्ट भेजने के नाम पर शातिरों ने उससे किस्तों में 32 लाख 165 रुपये ठग लिये. पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर थाने में दर्ज करायी है. उसका नाम भुवनेश्वर कोनार है. वह दक्षिण कोलकाता के रिजेंट पार्क का रहनेवाला है. शिकायत में पुलिस को पीड़ित ने बताया कि फेसबुक पर एक विदेशी नागरिक से उसकी दोस्ती हुई थी और थोड़े ही दिनों में वे अच्छे दोस्त बन गये. एक दिन विदेशी दोस्त ने उसे महंगी गिफ्ट भेजने की जानकारी दी.
यह सुनकर वह काफी खुश हुआ. एक दिन बाद उसे किसी अज्ञात नंबर से फोन आया और फोन करनेवाले ने एयरपोर्ट से फोन करने की बात कहकर काफी महंगा सामान उसके नाम पर आने की जानकारी दी. फोन करनेवाले ने इस उपहार को छुड़वाने के नाम पर उससे किस्तों में 32 लाख 165 रुपये ठग लिये, इसके बावजूद भी उसे गिफ्ट नहीं मिला.
तब जाकर उसने फेसबुक मित्र से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अकाउंट बंद मिला. इसके बाद एयरपोर्ट से फोन करनेवाले व्यक्ति से संपर्क करने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन वह भी बंद मिला. इसके बाद उसे समझ में आ गया कि वह ठगी का शिकार हुआ है. इसके बाद उसने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी.