दुष्कर्म के दोषी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास

एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया दुर्गापुर : दुर्गापुर अनुमंडल अदालत के एडीजे ने दुष्कर्म के मामले में अंडाल थाना के उखड़ा शफीकनगर निवासी नसीम अंसारी को 7 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनायी. बुधवार एडीजी-दो न्यायाधीश राजा राय ने नसीम अंसारी पर लगे सभी आरोपों एवं गवाहों के बयान को सही ठहराते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 2:31 AM

एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया

दुर्गापुर : दुर्गापुर अनुमंडल अदालत के एडीजे ने दुष्कर्म के मामले में अंडाल थाना के उखड़ा शफीकनगर निवासी नसीम अंसारी को 7 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनायी. बुधवार एडीजी-दो न्यायाधीश राजा राय ने नसीम अंसारी पर लगे सभी आरोपों एवं गवाहों के बयान को सही ठहराते हुए सजा सुनायी. वही दुष्कर्मी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.
जुर्माना नहीं देने पर अभियुक्त को अतिरिक्त छह महीने की सजा भोगनी होगी. न्यायाधीश ने पीड़ित पक्ष की दलील पर गौर करते हुए जुर्माना के तौर पर मिलने वाली राशि पीड़िता को सौंपने का आदेश दिया. साथ ही पीड़िता के जीवन-यापन के लिए राज्य सरकार को तीन लाख रुपये देने का आग्रह किया. इसके साथ न्यायाधीश ने दुष्कर्म मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को सम्मानित करने का भी कमिश्नरेट को आदेश दिया.
बुधवार को नसीम अंसारी को दुर्गापुर महकमा अदालत के द्वितीय एडीजे में पेश किया गया. उल्लेखनीय है कि अंडाल थाना के उखड़ा शफीकनगर निवासी नसीम अंसारी का गिफ्ट की दुकान है, नसीम अंसारी की शादी 10 वर्ष पूर्व सलमा खातून नामक महिला से हुई थी. गिफ्ट की दुकान में अक्सर पीड़िता लड़की का आना जाना था. इस दौरान नसीम ने खुद को अविवाहित बताकर लड़की के साथ प्रेम किया. शादी का झांसा देकर एक साल तक यौन शोषण किया.
शारारिक संबंध से लड़की गर्भवती हो गयी. जब शादी के लिए नसीम से ऊपर दवाब बनाया गया तो वह शादी करने से इंकार कर दिया एवं गर्भ में पल रहे बच्चे को भी लेने से इंकार कर दिया था. अंत में पीड़िता ने अंडाल थाना में 8 मार्च वर्ष 2018 को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया गया था. आरोपी के खिलाफ केस संख्या 62/18 के तहत भादवि की धारा संख्या 376 (2)/ 417 आईपीसी का मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस ने मामले का जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था. तीन माह जेल में रहने का बाद आरोपी कोर्ट से जमानत पर रिहा था. दुष्कर्म के मामले में करीब दो वर्ष के भीतर फैसला सुनाने को लेकर समाज के लोगों ने स्वागत योग्य बताया है. वहीं दूसरी ओर दुष्कर्मी नसीम अंसारी की पत्नी ने अदालत के फैसले को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version