पत्नी की हत्या के 78 दिनों बाद जंगल से पति का शव बरामद

मालबाजार : आखिरकार पत्नी का हत्यारा पति सुशील राय की खोज मिल गयी. लेकिन मृत अवस्था में गुरुवार को वन विभाग के तारघेरा रेंज के उदलाबाड़ी 4 नंबर कंपार्टमेंट के एक पेड़ पर उसका सढ़ा हुआ लटकता शव बरामद हुआ. गुरुवार शाम कुछ महिलाएं जंगल में जलावन लाने गयी थी. उनलोगों की नजर पेड़ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 2:11 AM

मालबाजार : आखिरकार पत्नी का हत्यारा पति सुशील राय की खोज मिल गयी. लेकिन मृत अवस्था में गुरुवार को वन विभाग के तारघेरा रेंज के उदलाबाड़ी 4 नंबर कंपार्टमेंट के एक पेड़ पर उसका सढ़ा हुआ लटकता शव बरामद हुआ. गुरुवार शाम कुछ महिलाएं जंगल में जलावन लाने गयी थी. उनलोगों की नजर पेड़ से लटकते शव पर पड़ी. नीचे कुल्हाड़ी व पैंट गिरा था. चारों ओर दुर्घंध फैल गया था. महिलाओं ने गांव में आकर खबर दी. फिर स्थानीय निवासी जीतेन राय ने माल थाना को सूचित किया.

माल थाना पुलिस पहुंचकर कंकाल बने शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर गयी. उल्लेखनीय है कि बीते 2 अक्टूबर को पारिवारिक विवाद के बीच पति सुशील राय ने पत्नी जारती राय की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर वहां से भाग निकला. सभी से सुशील राय फरार था. पुलिस भी उसे खोज नहीं पायी. आखिर 78 दिनों बाद सुशील राय का कंकाल बना लटकता शव जंगल के भीतर पाया गया.

Next Article

Exit mobile version