24 अक्तूबर को विधाननगर साइबर सेल में की गयी थी शिकायत
Advertisement
हेलीकॉप्टर में सीट बुक करने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार
24 अक्तूबर को विधाननगर साइबर सेल में की गयी थी शिकायत कोलकाता : हेलिकॉप्टर में सीट बुक करने का झांसा देकर एक महिला से जालसाजी करने के मामले में विधानननगर साइबर सेल ने एक मोबाइल सिम कंपनी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम सोनू कुमार मंडल (30) है. वह दक्षिण कोलकाता के […]
कोलकाता : हेलिकॉप्टर में सीट बुक करने का झांसा देकर एक महिला से जालसाजी करने के मामले में विधानननगर साइबर सेल ने एक मोबाइल सिम कंपनी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम सोनू कुमार मंडल (30) है. वह दक्षिण कोलकाता के रवींद्र सरवोर थाना इलाके का रहने वाला है. उसके मोबाइल फोन और बैंक खाते को सील कर दिया गया है.
पुलिस सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार न्यूटाउन निवासी एक महिला ने गुगल सर्च कर अक्तूबर माह के शुरुआत में गुवाहाटी से शिलॉग के जाने के लिए एक हेलीकाप्टर में सीट बुक की थी. बताया गया कि सीट बुक करने के लिए उसने अपने बैंक खाते से 58 हजार रुपये का भुगतान किया था.
वहां जाने पर महिला को पता चला कि उसके नाम से किसी प्रकार हेलीकॉप्टर राइड बुक नहीं किया गया है. उसके बाद महिला को समझ में आया कि उसके साथ ठगी हुई है.
उसने कोलकाता लौट कर 24 अक्तूबर को विधाननगर साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी. साइबर सेल के अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि जिस नंबर से महिला ने सीट बुक किया, उस सिम संबंधित जरूरी कागजात जमा नहीं किये गये हैं. उसे आधार बनाकर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया, जिसमें पता चला कि वह सिम सोनू कुमार मंडल नामक एक व्यक्ति ने एक्टिव किया था. उसके बाद पुलिस ने गुरुवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement