बनगांव में प्रेमी-प्रमिका की जलाकर हत्या मामले में नया खुलासा
प्रेमिका के भाई को 14 दिनों की पुलिस हिरासत ऑनर किलिंग का अंदेशा कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव थाना अंतर्गत शिवपुर पड़तला में विवाहिता तापसी मंडल (40) और विश्वजीत वैद्य (32) के प्रेम संबंधों के कारण जलाकर हत्या करने की घटना में ऑनर किलिंग का मामला नजर आ रहा है. मृतक विश्वजीत […]
- प्रेमिका के भाई को 14 दिनों की पुलिस हिरासत
- ऑनर किलिंग का अंदेशा
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव थाना अंतर्गत शिवपुर पड़तला में विवाहिता तापसी मंडल (40) और विश्वजीत वैद्य (32) के प्रेम संबंधों के कारण जलाकर हत्या करने की घटना में ऑनर किलिंग का मामला नजर आ रहा है. मृतक विश्वजीत के भाई रंजीत ने तापसी के पति और ससुरालवालों पर दोनों की हत्या करवाने का आरोप लगाया है.
वहीं, घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने तापसी के भाई भीम मंडल को गिरफ्तार किया है. थाने में उससे पूछताछ में पता चला है कि तापसी और उसके प्रेमी की हत्या में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं. आरोप है कि तापसी का विश्वजीत के अलावा भी कुछ और लोग से संबंध थे. इस कारण विश्वजीत भी उनकी आंखों में खटक रहा था.