बड़ाबाजार : आठ लाख का नकली जर्दा जब्त

कोलकाता : कोलकाता पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच (इबी) के पुलिसकर्मियों ने बड़ाबाजार थाने की पुलिस के साथ मिलकर बड़ाबाजार के राजाकटरा इलाके में एक मार्केट के अंदर छापेमारी कर बड़ाबाजार व आसपास के इलाके के बाजारों में नकली जर्दा की सप्लाई करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एक कर्मचारी को पकड़ा है. पकड़े गये कर्मचारी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2019 2:33 AM

कोलकाता : कोलकाता पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच (इबी) के पुलिसकर्मियों ने बड़ाबाजार थाने की पुलिस के साथ मिलकर बड़ाबाजार के राजाकटरा इलाके में एक मार्केट के अंदर छापेमारी कर बड़ाबाजार व आसपास के इलाके के बाजारों में नकली जर्दा की सप्लाई करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एक कर्मचारी को पकड़ा है. पकड़े गये कर्मचारी का नाम राम गोपाल मौर्य है. रेड के दौरान दुकान का मालिक कैलाश भागने में सफल रहा.

इबी की टीम ने इस छापेमारी में दुकान के अंदर से बाबा कंपनी के करीब आठ लाख रुपये की विभिन्न किस्म का नकली जर्दा जब्त किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कंपनी की तरफ से उन्हें शिकायत मिली कि महानगर के इंटाली, जादवपुर, गरियाहाट मार्केट, एनएससी बोस रोड, बैठकखाना रोड जैसे बड़े मार्केट में हाल के सर्वे में पाया गया कि कंपनी के ब्रैंड की नकल कर भारी मात्रा में नकली जर्दा की सप्लाई हो रही है.
इन सभी बाजारों में सारा जर्दा बड़ाबाजार से सप्लाई किया जा रहा है. इस शिकायत के बाद इबी के पुलिसकर्मियों ने रेड कर राजाकटरा मार्केट में एक दुकान से भारी मात्रा में नकली जर्दा जब्त किया. पता चला कि हावड़ा में मौजूद कारखाने से यहां नकली जर्दा की सप्लाई होती थी. उस कारखाने के अलावा गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version