अंधाधुंध फायरिंग कर एक लाख 27 हजार रुपये लूटे
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा के विधाननगर थाना अंतर्गत शायदाबाद इलाके में शनिवार रात को कुछ सशस्त्र बदमाशों ने एक वाहन चालक से एक लाख 27 हजार रुपये लूट फरार हो गये. वहीं लूटपाट के दौरान बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की. जिसमें चालक मोहम्मद तस्लीमुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज उत्तर […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा के विधाननगर थाना अंतर्गत शायदाबाद इलाके में शनिवार रात को कुछ सशस्त्र बदमाशों ने एक वाहन चालक से एक लाख 27 हजार रुपये लूट फरार हो गये. वहीं लूटपाट के दौरान बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की. जिसमें चालक मोहम्मद तस्लीमुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
विधान नगर थाना पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद तस्लीमुद्दीन अपने खलासी के साथ पिकअप वैन में डांगापाड़ा इलाके से सिलीगुड़ी की ओर मुर्गी खरीदने के लिए जा रहा था. शायदाबाद इलाके में पहुंचने पर उन्हें आभास हुआ कि तीन बाइक उसका पीछा कर रहे है.
तीनों बाइक पर पांच से छह लोग सवार थे. सभी के हाथ में हथियार थे. तभी अचानक बाइक सवार बदमाशों ने पिकअप वैन को आगे से घेर कर रोक लिया और फायरिंग शुरू कर दी. इस कारण गाड़ी चालक को गाड़ी रास्ते पर ही रोकनी पड़ी. इसी दौरान कुछ युवक बाइक से उतरकर चालक व खलासी से पैसे मांग करने लगे.
पिकअप वैन के खलासी ने बताया कि बदमाशों के साथ उनकी झड़प हुई. इतना ही नहीं, बदमाशों ने मुर्गी खरीदने के लिए उनके पास रखे 1 लाख 27 हजार रुपये छीन लिये. तभी चालक ने जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने फिर से गोली चलाना शुरू कर दिया.
इसी में एक गोली सीधे चालक की कमर में लगी. चालक किसी तरह वहां से गाड़ी लेकर एक पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा. खलासी द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां जुट गये. लोगों को जुटते देख बदमाश वहां से फरार हो गये.
स्थानीय लोगों ने ही विधाननगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मोहम्मद तस्लीमुद्दीन को को इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. इस घटना को लेकर दार्जिलिंग के एसपी अमरनाथ ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.