आपसी विवाद में दोस्त को मारा चाकू, मौत
हावड़ा : जगाछा थानांतर्गत जीआईपी काॅलोनी के पास एक व्यक्ति ने अपने मित्र पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम चंदन बेरा था. हमलावर आरोपी का नाम सुरजीत कर्मकार है. उसके खिलाफ मृतक के भाई कार्तिक बेरा ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार […]
हावड़ा : जगाछा थानांतर्गत जीआईपी काॅलोनी के पास एक व्यक्ति ने अपने मित्र पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम चंदन बेरा था. हमलावर आरोपी का नाम सुरजीत कर्मकार है. उसके खिलाफ मृतक के भाई कार्तिक बेरा ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर की रात साढ़े 10 बजे के करीब चंदन और उसके दोस्त सुरजीत के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद होते-होते रोष में आकर सुरजीत कर्मकार ने चंदन बेरा पर तेजधार हथियार से वार कर दिया. चित्कार सुन कर कार्तिक बेरा और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और खून से लथपथ चंदन को हावड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है.