नशे में धुत शिक्षक ने छात्राओं के साथ की बदसलूकी
-कोलकाता संवाददाता- मालदाः घर में प्राइवेट टय़ूशन पढ़ने आयी दो स्कूली छात्रा के साथ हाई स्कूल के एक शिक्षक ने बदसलुकी की. इसकी शिकायत इंग्लिशबाजार थाना में दर्ज होते ही आरोपी शिक्षक विश्वमय पाल घर में ताला लटका कर भाग गया. घटना मंगलवार की रात आठ बजे के आसपास मालदा शहर के आमजामतला इलाके की […]
-कोलकाता संवाददाता-
मालदाः घर में प्राइवेट टय़ूशन पढ़ने आयी दो स्कूली छात्रा के साथ हाई स्कूल के एक शिक्षक ने बदसलुकी की. इसकी शिकायत इंग्लिशबाजार थाना में दर्ज होते ही आरोपी शिक्षक विश्वमय पाल घर में ताला लटका कर भाग गया. घटना मंगलवार की रात आठ बजे के आसपास मालदा शहर के आमजामतला इलाके की है. आरोपी शिक्षक इलाके के जहुरातला हाई स्कूल के विज्ञान विभाग के शिक्षक हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम साढ़े सात बजे आठवीं व नौवीं कक्षा की दो छात्रा शिक्षक के घर में पढ़ने गयी थी. घर में तब विश्वमय पाल अकेले ही थे. उनकी पत्नी व चार साल की बेटी बाजार घुमने गयी हुई थी. छात्राओं का कहना है कि वे जब पढ़ने गयी तो शिक्षक शराब पीये हुए थे. घर में घुसते ही नौवीं कक्षा की छात्रा को उन्होंने गले लगा लिया.
शिक्षक के इस तरह की आचरण देख कर दोनों हैरान हो गये. शिक्षक बार बार उनके शरीर में हाथ लगाने लगे. इस बीच छात्राओं ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जिसके बाद पड़ोसी वहां पहुंचे व शिक्षक की पिटाई कर दी. छात्राओं के मुंह से सब सुन कर उसके माता-पिता ने इंग्शिलबाजार थाने में शिकायत दर्ज करा दी. शिक्षक को गिरफ्तार करने पुलिस उनके घर पहुंची, लेकिन वह उसके पहले ही वहां से भाग चुका था.
आमजामतला के निवासी सुबल कर्मकार ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी इस शिक्षक ने कुछ छात्राओं के साथ बदसलुकी की कोशिश की थी. तब उसे सतर्क किया गया था. पुलिस को शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्यवाही करनी होगी. जहुरातला हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक सुशील झा ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ स्कूल संचालन कमेटी आवश्यक कदम उठायेगी. डीआइ आशीष चौधरी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के पास पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गयी है. इधर, पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने घटना को निंदनीय करार दिया. पुलिस की ओर से जिला शासक को रिपोर्ट भेजी गयी है. शिक्षक को ससपेंड करने को कहा गया है. पुलिस अपना काम करेगी. उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.