अपराधियों से बेटे को बचाने गये पिता को भी पीटा, मौत

कोलकाता : अपराधियों द्वारा पीटे जा रहे बेटे को बचाने के दौरान पिता की मौत हो गयी जबकि मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना उत्तर 24 परगना के बनगांव थाना अंतर्गत रामकृष्णपल्ली इलाके की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. मृतक का नाम जितेन सिकदर (68) है. बता दें कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 6:21 AM

कोलकाता : अपराधियों द्वारा पीटे जा रहे बेटे को बचाने के दौरान पिता की मौत हो गयी जबकि मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना उत्तर 24 परगना के बनगांव थाना अंतर्गत रामकृष्णपल्ली इलाके की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. मृतक का नाम जितेन सिकदर (68) है. बता दें कि मारपीट कर भाग रहे तीन अभियुक्तों को गांव के लोगों धर दबोचा और बुरी तरह पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

मिली खबरों के अनुसार जितेन सिकदर का बेटा राजू ड्रग एडिक्ट है. वह रोज नशा करता है और इलाके में मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री भी. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात सात से आठ लोग रुपये-पैसे के लेन-देन को लेकर उसके घर पर आये थे, लेकिन राजू को नहीं पाकर उस समय तो लौट गये, लेकिन रविवार रात हथियारों से लैश होकर फिर उसके घर पहुंचे और राजू को घर से बाहर निकाल कर पीटना शुरू कर दिया.
बदमाशों के हाथों बेटे को पीटता देख पिता जितेन और मां उसे बचाने पहुंचे. बताया गया बदमाशों में उन दोनों को भी बांस से मारपीट कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को बनगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जितेन सिकदर (68) को मृत घोषित कर दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version