बीएसएफ ने जब्त किये करीब चार लाख के जाली नोट
मालदा : बीएसएफ जवानों ने गश्त के दौरान तस्करी किये जा रहे तीन लाख 96 हजार 500 के जाली नोट बरामद किये हैं. मंगलवार को तड़के यह घटना कालियाचक थानांतर्गत शसानी बीओपी में हुई है. बरामद सभी जाली नोट 500 के हैं. हालांकि इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बरामद जाली […]
मालदा : बीएसएफ जवानों ने गश्त के दौरान तस्करी किये जा रहे तीन लाख 96 हजार 500 के जाली नोट बरामद किये हैं. मंगलवार को तड़के यह घटना कालियाचक थानांतर्गत शसानी बीओपी में हुई है. बरामद सभी जाली नोट 500 के हैं. हालांकि इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बरामद जाली नोट कालियाचक थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया.
पुलिस सूत्र के अनुसार शसानी बीओपी में आज तड़के गश्त लगाने के दौरान कांटेदार बाड़ के समीप कागज और प्लास्टिक के पैकेट जवानों ने देखा तो उनकी जांच करने पर उसमें से जाली नोट बरामद हुए. कालियाचक थाना पुलिस जाली नोटों के बारे में पड़ताल कर रही है.
अगलगी में दो भाइयों के घर जलकर खाक
मालदा. भयावह अग्निकांड में दो भाईयों के घर एक एक कर जलकर राख में तब्दील हो गये. सोमवार की रात को यह घटना ओल्ड मालदा थानांतर्गत पालपाड़ा के लेबुबागान इलाके में हुई है. दोनों भाई शंकर पाल और विश्वनाथ पाल पेशे से वैन चालक हैं. घटना की जानकारी मिलने पर एक दमकल ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत में आग को नियंत्रित किया.
अगलगी की वजह का पता नहीं चल सका है. अग्निशमन विभाग घटना की पड़ताल कर रहा है. दोनों भाईयों का परिवार सड़क पर आ जाने से संकट है. वहीं, पीड़ित भाईयों ने ओल्ड मालदा नगरपालिका और प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.
स्थानीय सूत्र के अनुसार अगलगी में कुछ ही पलों में दोनों घर और उसमें रखे सामान जलकर नष्ट हो गये. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पीड़ित शंकर पाल ने बताया कि वह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि किस तरह आग लगी. काफी नुकसान हुआ है जिसका अंदाजा उन्हें खुद नहीं है. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.