शराबी युवक ने अस्पताल में महिला से किया दुर्व्यवहार
पुलिस ने किया आरोपी युवक को गिरफ्तार बिन्नागुड़ी : लखीपाड़ा चाय बागान के अस्पताल के महिला वार्ड में एक शराबी युवक ने सो रही महिला के साथ दुर्व्यवहार किया और हाथापाई करने की कोशिश की. शिकायत चाय बागान के प्रबंधक की ओर से की गयी शिकायत के बाद स्थानीय बानरहाट पुलिस ने युवक को गिरफ्तार […]
पुलिस ने किया आरोपी युवक को गिरफ्तार
बिन्नागुड़ी : लखीपाड़ा चाय बागान के अस्पताल के महिला वार्ड में एक शराबी युवक ने सो रही महिला के साथ दुर्व्यवहार किया और हाथापाई करने की कोशिश की. शिकायत चाय बागान के प्रबंधक की ओर से की गयी शिकायत के बाद स्थानीय बानरहाट पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार बानरहाट थाना अंतर्गत लखीपाड़ा चाय बागान में बुधवार की सुबह 5 बजे के करीब एक शराबी युवक अस्पताल के अंदर आ कर सो रही हेमा प्रधान के शरीर पर से कंबल खींचने लगा. जब हेमा ने इसका विरोध किया तो उसके हाथापाई की कोशिश की गयी. युवक का नाम दीपराज महाली बताया जाता है जो स्थानीय लखीपाड़ा निवासी है.
इस घटना के बाद अस्पताल में काफी हो हल्ला हुआ. पुलिस के आने पर शराबी लड़के ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए फंसाने का आरोप लगाया है, लेकिन अस्पताल के चौकीदार एवं एक महिला मरीज ने उस लड़के को महिला के साथ हाथापाई करते देखने की गवाही दी. चाय बागान प्रबंधक की शिकायत पर उसके परिवार को कारण बताओ नोटिस दी गयी है.
चाय बागान के प्रबंधक विक्रम कुमार ने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है. इस प्रकार के कुकृत्य के लिए युवक को कानूनी सजा मिलनी चाहिए. वहीं अस्पताल के डॉक्टर एके दास ने भी इसकी निंदा करते हुए कहा कि अस्पताल के लिए यह शर्म की बात है. ऐसे लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि कोई भी शराबी इस प्रकार की हरकत दोबारा ना कर सके.