तलाकशुदा पत्नी को पीटा, गिरफ्तार
बर्दवान : भातार थाने की पुलिस ने तलाकशुदा पत्नी को पीटने के आरोप में पूर्व पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम तैयब शेख बताया गया है. उसे आज अदालत में पेश किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चार साल पहले तैयब शेख व अजमीरा बीबी का निकाह हुआ था. तैयब पहले […]
बर्दवान : भातार थाने की पुलिस ने तलाकशुदा पत्नी को पीटने के आरोप में पूर्व पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम तैयब शेख बताया गया है. उसे आज अदालत में पेश किया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चार साल पहले तैयब शेख व अजमीरा बीबी का निकाह हुआ था. तैयब पहले से ही शादीशुदा था. इसकी जानकारी होने के बाद अजमीरा व तैयब में तलाक हो गया. इन दिनों अजमीरा भातार के शिकारतोड़ में रहती थी. तैयब अचानक उक्त गांव पहुंचा व अजमीरा की बेरहमी से पिटाई कर दी. थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.