कोलकाता : राजा उद्योग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया है कि पैकिंग कॉन्ट्रैक्टर के कुछ लोगों ने बाहरी लोगों को लेकर गत गुरुवार को हमला किया था. कंपनी के महाप्रबंधक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि राजा बिस्कुट का ब्रांड राज्य भर में अपनी पहचान बना चुका है. प्रबंधन का यूनियन व सभी कर्मचारियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध है. निश्चित समय पर वेतन, बोनस, इएसआइ, पीएफ वह देते आ रहे हैं. सप्लायर्स को भी भुगतान समय पर किया जाता रहा है.
हालांकि नौ जनवरी को दोपहर दो बजे प्रबंधन, स्थायी कर्मचारियों व यूनियन की नजर बचा कर पैकिंग कॉन्ट्रैक्टर के कुछ श्रमिक बाहरी बदमाशों के साथ फैक्टरी में पहुंचे और कर्मचारियों पर हमला किया और जबरन उत्पादन को बंद कर दिया. कंपनी के स्थायी कर्मचारियों व यूनियनों ने जब इसका विरोध किया तो उनकी पिटाई की नौबत आ गयी. काम करने को इच्छुक कुछ कर्मचारियों को जबरन गेट पर ले जाकर अचलावस्था की स्थिति तैयार की गयी. इसके बाद नाइट शिफ्ट में भी काम पर कोई नहीं आया.
इससे कंपनी का करोड़ों का कच्चा माल नष्ट हो गया. बाध्य होकर कंपनी को काम बंद का नोटिस देना पड़ा. प्रबंधन को यह नहीं पता कि किस वजह से कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गये कुछ कर्मचारी बड़ी संख्या में श्रमिकों के भविष्य को खतरे में डाल रहे हैं. संस्थान को नुकसान पहुंचानेवालों को चिह्नित किये जाने की जरूरत है.