चोरी के जेवरात खरीदनेवाले दो स्वर्ण व्यवसायी गिरफ्तार

कोलकाता : चोरी के जेवरात खरीदनेवाले दो स्वर्ण व्यवसायियों को बेलियाघाटा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये ज्वेलरी व्यापारियों के नाम रमेंद्र नाथ दास (45) और राजेश गुप्ता (43) हैं. दोनों को चोरी के गहने बेचनेवाली घरेलू नौकरानी सोमा चंदा (44) को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इन स्वर्ण व्यापारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2020 1:23 AM

कोलकाता : चोरी के जेवरात खरीदनेवाले दो स्वर्ण व्यवसायियों को बेलियाघाटा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये ज्वेलरी व्यापारियों के नाम रमेंद्र नाथ दास (45) और राजेश गुप्ता (43) हैं. दोनों को चोरी के गहने बेचनेवाली घरेलू नौकरानी सोमा चंदा (44) को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इन स्वर्ण व्यापारियों को गिरफ्तार किया.

घटना बेलियाघाटा इलाके के चावलपट्टी रोड की है. शिकायतकर्ता मालती सिंह ने 11 जनवरी को इसकी शिकायत बेलियाघाटा थाने में दर्ज कराई थी. शिकायत में पुलिस को उन्होंने बताया कि वह 31 दिसंबर को छुट्टियां मनाने के लिए घर से बाहर परिवार के साथ गयी थी. इस दौरान घर की देखरेख की जिम्मेदारी नौकरानी सोमा चंदा के उपर दिया गया था.

लौटकर देखी तो आलमारी खुली हुई थी और अंदर करीब पांच लाख रुपये के जेवरात गायब थे. नौकरानी का भी पता नहीं चल रहा था. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराने का फैसला लिया.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर काफी कोशिश के बाद टेंगरा में रहनेवाली नौकरानी सोमा चंदा को गिरफ्तार किया. सख्ती से पूछताछ में सोमा टूट गयी, उसने टेंगरा व बेलियाघाटा में दो ज्वेलरी व्यापारियों के पास चोरी के जेवरात बेचने का खुलासा किया, जिसके बाद पुलिस ने रेड कर सभी जेवरात को इन दो ज्वेलरी दुकानदारों से जब्त कर लिया है. वे दोनों और किन-किन जगहों से चोरी के जेवरात खरीदे थे, इस बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version