पारिवारिक विवाद में चाकू से जानलेवा हमला

सर्वे पार्क इलाके के कालिकापुर के पूर्वपल्ली की घटना कोलकाता : पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति पर चाकू से अनगिनत प्रहार कर हमलावर फरार हो गया. घटना सर्वेपार्क इलाके के कालिकापुर पूर्वपल्ली में सोमवार देर रात की है. खबर पाकर सर्वे पार्क थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर और आरोपी को अजयनगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2020 1:24 AM

सर्वे पार्क इलाके के कालिकापुर के पूर्वपल्ली की घटना

कोलकाता : पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति पर चाकू से अनगिनत प्रहार कर हमलावर फरार हो गया. घटना सर्वेपार्क इलाके के कालिकापुर पूर्वपल्ली में सोमवार देर रात की है. खबर पाकर सर्वे पार्क थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर और आरोपी को अजयनगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम कमल सिकदर (25) है, जबकि हमले में घायल व्यक्ति का नाम राहुल मीरभर उर्फ तन्मय (32) है. दोनों रिश्तेदार हैं.
घटना के बाद तन्मय को जख्मी हालत में पहले एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया. वहां से स्थिति और ज्यादा बिगड़ने पर उसे एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में पीड़ित तन्मय ने अपने बयान में कहा कि दोनों परिवारों में अक्सर विवाद होता रहता था. सोमवार रात भी दोनों परिवार के सदस्य आपस में उलझ गये.
इसी दौरान कमल ने राहुल पर चाकू से अनगिनत प्रहार किया. इसमें तन्मय के कंधे व हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. एसएसकेएम अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों की टीम ने उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी है. पुलिस ने इस शिकायत के बाद हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर अजयनगर इलाके से आरोपी कमल को मंगलवार तड़के गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version