ठगी का खुलासा होने पर बैंक ने शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज करायी शिकायत
Advertisement
फिक्स डिपॉजिट के नकली कागजात दिखा कर बैंक से 40 लाख की ठगी
ठगी का खुलासा होने पर बैंक ने शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज करायी शिकायत पुलिस ने जांच कर गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार पुलिस को संदेह: जुड़ा हो सकता है पोस्ट ऑफिस का कोई अधिकारी, और होगी गिरफ्तारी कोलकाता : पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट के विभिन्न स्कीम के फर्जी कागजात दिखाकर एक […]
पुलिस ने जांच कर गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार
पुलिस को संदेह: जुड़ा हो सकता है पोस्ट ऑफिस का कोई अधिकारी, और होगी गिरफ्तारी
कोलकाता : पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट के विभिन्न स्कीम के फर्जी कागजात दिखाकर एक सरकारी बैंक से 40 लाख रुपये का लोन लेने के आरोप में लालबाजार के एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम प्रशांत कुमार मंडल, नव कुमार मीठिया, प्रदीप चक्रवर्ती और कौशिक रॉय चौधरी है.
चारों को शहर के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 10 हजार रुपये मूल्य के 60 नकली फिक्स डिपॉजीट के दस्तावेज व 50 हजार रुपये मूल्य के किसान विकास पत्र के कागजात जब्त किये गये हैं. जांच में वे दस्तावेज भी अधिकारियों को नकली मिले. पुलिस सूत्रों के मुताबिक संदीप कुमार चौबे नामक बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने 18 जुलाई को इसकी शिकायत शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज करायी.
शिकायत में बताया गया कि उनके बैंक में कुछ लोग आये और पोस्ट ऑफिस में विभिन्न फिक्स डिपॉजीट स्कीम के रुप में 60 लाख रुपये जमा होने के कागजात सौंपकर 40 लाख रुपये लोन का आवेदन किया. बैंक की तरफ से पोस्ट ऑफिस में इन कागजातों को जांच के लिए भेजा गया, तो जवाब में सभी कागजात असली होने की जानकारी मिली. इसके बाद आवेदकों को 40 लाख रुपये का लोन पास कर दिया गया.
आरोप है कि लोन लेने के बाद आरोपी इएमआइ की किस्त जमा नहीं करने लगे, तो इनके कागजातों को फिर से कैश करवाने के लिए पोस्टऑफिस में भेजा गया. दोबारा कागजात भेजने पर सभी कागजात नकली बताया गया. तब बैंक की तरफ से इसकी शिकायत शेक्सपीयर थाने में करायी गयी.
इस मामले को लेकर कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि उन्हें संदेह है कि पोस्टऑफिस का कोई कर्मचारी इसमें मिला हो सकता है, जिसने लोन पास होने के पहले किसी तरह कारगुजारी कर सभी कागजातों के असली होने का जवाब भेजा. गिरफ्तार आरोपियों ने कैसे धोखाधड़ी की, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है, जल्द इस मामले में और गिरफ्तारी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement