हजारों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में महिला गिरफ्तार
आद्रा : हजारों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुरुलिया क्राइम ब्रांच के पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरुलिया जिले के मान बाजार थाना के रहने वाले जामिनी कांत महतो एक आरोप दाखिल किया था, जिसमें एक संस्था निजी मोबाइल टावर बैठाने के झांसा देकर उनसे […]
आद्रा : हजारों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुरुलिया क्राइम ब्रांच के पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरुलिया जिले के मान बाजार थाना के रहने वाले जामिनी कांत महतो एक आरोप दाखिल किया था, जिसमें एक संस्था निजी मोबाइल टावर बैठाने के झांसा देकर उनसे लगभग 48000 रुपये की धोखाधड़ी की है.
इस विषय में जामिनी कांत महतो ने बताया कि पिछले अक्टूबर माह में उनके पास एक फोन आया था कि उनके जमीन पर निजी मोबाइल टावर बैठाया जायेगा. इसके लिए पूरे जमीन की जानकारी भी उस संस्था को दिया गया था. संस्था ने फोन पर ही बताया कि उनके जमीन उन्हें पसंद है और इस कार्य के लिए उन्हें प्रति माह बड़ी रकम भाड़े के रूप में प्रदान की जायेगी.
इसके लिए उन्हें कुछ डिपोजिट करना होगा और उसके बाद उन्होंने कंपनी में 48 हजार रुपये जमा कराये. रुपया जमा होने के बाद कंपनी की ओर से कोई भी व्यक्ति उनके घर नहीं पहुंचा. इस संबंध में 17 दिसंबर को पुरुलिया के साइबर क्राइम थाने में संस्था के खिलाफ जामिनी कांत ने लिखित तौर पर शिकायत दर्ज किया.
शिकायत मिलते ही पुरुलिया साइबरक्राइम थाने के पुलिस ने इस मामले में छानबीन आरंभ कर दी. सोमवार रात साइबर क्राइम के पुलिस ने कोलकाता के जोड़ाबागान इलाके से श्रावणी शाह नामक एक महिला को गिरफ्तार किया. श्रावणी से पूछताछ के बाद पुलिस को इस मामले में और लोगों के नाम मिले हैं. इस कार्य में श्रावणी के अलावा चितरंजन मन्ना, अरूप मन्ना, गोपाल चंद्र मोनी भी शामिल है.
पुलिस का मानना है इस मामले में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं. इस कारण पुलिस ने इस महिला से पूछताछ के लिए अदालत से पुलिस हिरासत की मांग की है. मंगलवार श्रावणी साहब को पुरुलिया जिला अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें पुलिस हिरासत का निर्देश दिया है.