स्वर्ण व्यापारी बन दुकानों से जेवरात उड़ाता था कर्नाटक का गिरोह
सियालदह स्टेशन के पास से इंटाली थाने की पुलिस ने एक सदस्य को किया गिरफ्तार दो भागने में हुए कामयाब, चार सोने की चेन जब्त कोलकाता : स्वर्ण व्यापारी बनकर कोलकाता की ज्वेलरी दुकानों में जाकर जेवरात खरीदने के बहाने सोने की चेन व अन्य गहनों पर हाथ साफ करनेवाले कर्नाटक गिरोह के एक सदस्य […]
सियालदह स्टेशन के पास से इंटाली थाने की पुलिस ने एक सदस्य को किया गिरफ्तार
दो भागने में हुए कामयाब, चार सोने की चेन जब्त
कोलकाता : स्वर्ण व्यापारी बनकर कोलकाता की ज्वेलरी दुकानों में जाकर जेवरात खरीदने के बहाने सोने की चेन व अन्य गहनों पर हाथ साफ करनेवाले कर्नाटक गिरोह के एक सदस्य को इंटाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अमजद हुसैन (45) है. वह कर्नाटक के बीदर जिले के गांधीगंज का रहनेवाला है. उसके पास से सोने की चार चेन जब्त हुई है.
वारदात स्थल से उसके साथ मौजूद अन्य दो साथी फरार होने में कामयाब हो गये. बुधवार को सियालदह कोर्ट में पेश करने पर उसे 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार रात को 9.30 बजे के करीब सियालदह स्टेशन के पास तीन लोगों की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर संदेह हुआ. तीनों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ करने पर उनमें दो लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गये.
पुलिसकर्मी अमजद को पकड़ने में कामयाब हुए. उससे पूछताछ में पता चला कि गिरोह के सदस्य कर्नाटक से कोलकाता आकर यहां स्वर्ण व्यापारी बनकर सोने की दुकानों में जाकर जेवरात खरीदने के दौरान चेन व अन्य जेवरात गायब कर देते थे. उनके पास से जो चेन जब्त हुई है, वे मध्य कोलकाता के बहूबाजार की दुकान से गायब किया था.
इस मामले में डीसी (इएसडी) अजय प्रसाद ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी कई बातें छिपा रहा है. हो सकता है कि कर्नाटक में इसका आपराधिक रिकाॅर्ड भी हो. इनके बारे में कर्नाटक पुलिस से जानकारी मांगी गयी है. पुलिस हिरासत में पूछताछ कर इनके अन्य साथियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.