बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में दसवीं का छात्र हिरासत में
खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत डेबरा थाना के सांडपुर, लोआदा नौ नंबर अंचल के बांकलसा गांव के सेवकराम इलाके में ढाई वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस दसवीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में लिया है. आरोपी की उम्र 15 वर्ष है. गौरतलब है कि आरोपी छात्र पीड़ित बच्ची […]
खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत डेबरा थाना के सांडपुर, लोआदा नौ नंबर अंचल के बांकलसा गांव के सेवकराम इलाके में ढाई वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस दसवीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में लिया है. आरोपी की उम्र 15 वर्ष है. गौरतलब है कि आरोपी छात्र पीड़ित बच्ची के भाई का मित्र है. आरोपी उनका पड़ोसी है और उनके घर में आया करता था.