दक्षिणेश्वर स्काई वॉक पर युवती को चाकू मार कर किया घायल
प्रेम संबंधों में विवाद को लेकर हुई घटना युवक-युवती दोनों अस्पताल में भर्ती कोलकाता : प्रेम संबंधों में आयी खटास को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका को चाकू मार कर घायल कर दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी व्यक्ति को पकड़ बुरी तरह […]
प्रेम संबंधों में विवाद को लेकर हुई घटना
युवक-युवती दोनों अस्पताल में भर्ती
कोलकाता : प्रेम संबंधों में आयी खटास को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका को चाकू मार कर घायल कर दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी व्यक्ति को पकड़ बुरी तरह पीट दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बेलघरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों को कमरहटी के सागर दत्त अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति की खराब हालत को देखते हुए उसे कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया. यह घटना सोमवार शाम दक्षिणेश्वर के स्काई वॉक पर हुई. घायल महिला का नाम शुभश्री बनर्जी और आरोपी का नाम समित चक्रवर्ती (42) बताया गया है.
जानकारी के अनुसार, घायल युवती और आरोपी दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर इलाके के निवासी हैं. दोनों काफी दिनों से लिव इन रिलेशन में रहते थे. कुछ दिनों से किसी बात को लेकर दोनों में तनाव चल रहा था. इस विषय पर बात करने के लिए समित फोन कर शुभश्री को दक्षिणेश्वर बुलाया था.
बताया गया कि युवती के आने पर स्काई वॉक पर बात करते हुए अचानक समित ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गयी. बताया गया कि घटना के दौरान लोगों की काफी भीड़ थी. युवती को चाकू मारते देख मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ कर पीट दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.