109 किलो गांजा जब्त पांच गिरफ्तार
हावड़ा : सांकराइल थाना अंतर्गत धुलागढ़ टोल प्लाजा के पास पुलिस ने छापामारी कर दो कार की डिक्की में रखा 109 किलो गांजा जब्त कर लिया. मौके से पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम चंदन साधुखां, प्रसेनजीत सिकदर, मोहसिन मंडल, शिबू मंडल व श्रीदास हाल्दर हैं. गिरफ्तार आरोपियों में तीन नदिया […]
हावड़ा : सांकराइल थाना अंतर्गत धुलागढ़ टोल प्लाजा के पास पुलिस ने छापामारी कर दो कार की डिक्की में रखा 109 किलो गांजा जब्त कर लिया. मौके से पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
उनके नाम चंदन साधुखां, प्रसेनजीत सिकदर, मोहसिन मंडल, शिबू मंडल व श्रीदास हाल्दर हैं. गिरफ्तार आरोपियों में तीन नदिया के और बाकी दो उत्तर 24 परगना के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों कार को जब्त कर लिया है.