मालदा: केले के पेड़ काटने को लेकर दो परिवारों के बीच हुई झड़प में एक 45 वर्षीय महिला का स्तन दांत से काट दिये जाने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार की शाम हबिबपुर थाना के बक्सीनगर गांव के लालचांदपुर में घटी.
खून से लथपथ व आशंकाजनक स्थिति में महिला को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. महिला की छाती के दाहिने के स्तन में 11 टांके लगे है. चिकित्सकों के अनुसार, महिला की हालत काफी गंभीर है. दूसरी ओर, इस मामले के आरोपी पवित्र दास (35) को ग्रामीणों ने खूब पीटा. उसे भी जख्मी हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है.
घायल महिला की बेटी ने पवित्र दास के खिलाफ उसके मां के साथ बदसलुकी व हत्या की कोशिश का आरोप लगा कर हबिबपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने अस्पताल में इलाजरत हालत में पवित्र दास को गिरफ्तार किया है. मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पुलिस सेल में पवित्र दास का इलाज चल रहा है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को पवित्र दास अपने पड़ोसी सुफल तरफदार के जमीन पर लगे एक केले के पेड़ को काट रहा था. सुफल तरफदार की पत्नी द्वारा इसका विरोध करने पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. सुफल तरफदार के जमाई प्राण गोपाल बीच-बचाव में उतरे थे.
इस दौरान पवित्र दास ने लोहे के राड से प्राण गोपाल को मारने की कोशिश की. जमाई को बचाने गयी सास का दाहिना स्तन पवित्र दास ने दांत से काट लिया. महिला जमीन पर गिर कर पीड़ा से छटफटाने लगी. आस-पड़ोस के लोग महिला की चिल्लाने की आवाज सुन कर वहां पहुंचे और पवित्र दास की जमकर पिटाई की. बाद में पुलिस वहां पहुंच कर दोनों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराने ले गयी. पीड़ित महिला की बेटी नीता दास ने बताया कि उनकी मां ने कोई गलती नहीं की थी. सिर्फ पवित्र दास को हमारे केले का पेड़ काटने के लिए मना किया था. मां की हालत बहुत गंभीर है. काफी खून बह चुका है.
11 टांके लगे है. चिकित्सकों ने 24 घंटे का समय दिया है. दूसरी ओर अस्पताल के पुलिस सेल में इलाजरत पवित्र दास ने अपने बयान में कहा कि सुफल तरफदार के केले का पेड़ उनके जमीन पर चला आया था. पहले भी उनलोगों को पेड़ काटने के लिए कहा गया था, लेकिन उन लोगों ने ऐसा नहीं किया. वह जब अपने घर की ओर आये केले के बढ़ते पत्ते को काटने गये तो सुफल की पत्नी गाली-गलौज करने लगी. जमाई के द्वारा जानलेवा धमकी भी दी गयी. मुझे गुस्सा आ गया और मैंने इस तरह की हरकत कर दी. पवित्र दास के परिवारवालों की ओर से भी पीड़ित महिला व उसके जमाई के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने कहा कि घर की सीमा को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद की घटना घटी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.