45 लाख की नशीली दवा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : गुप्त सूत्रों से मिले सुराग के आधार पर भक्तिनगर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवा यावा टैबलेट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों के नाम माटीगाड़ा निवासी साजेहा साईबो(35) तथा बिहार निवासी संजय कुमार(42) बताया गया है. जब्त यावा टैबलेट की अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये बतायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2020 3:12 AM

सिलीगुड़ी : गुप्त सूत्रों से मिले सुराग के आधार पर भक्तिनगर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवा यावा टैबलेट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों के नाम माटीगाड़ा निवासी साजेहा साईबो(35) तथा बिहार निवासी संजय कुमार(42) बताया गया है. जब्त यावा टैबलेट की अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये बतायी गयी है.

मंगलवार रात को भक्तिनगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर एसीपी इस्ट सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि ये दोनों युवक यावा टैबलेट तस्करी के उद्देश्य से सेवक रोड स्थित आकाशवाणी भवन के सामने आये थे. इसी बीच गुप्त सूत्रों से खबर पाकर भक्तिनगर थाना पुलिस ने अभियान चलाकर मंगलवार शाम को ही उन दोनों को गिरफ्तार किया. उन दोनों के पास एक बैग से पुलिस को यावा टैबलेट मिला. उन्होंने बताया कि बुधवार दोनों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version