छात्र की हत्या में तीन दोस्तों को किया गया गिरफ्तार

कल्याणी : नदिया जिला के तैहाट्ट थाना अंतर्गत बेताई इलाके में 12 वीं कक्षा के एक छात्र की हत्या के मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में एक नाबालिग भी है. मृतक छात्र का नाम जयंतो हालदार (18) है. मृतक के पिता ने तैहाट्ट थाना में पांच लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 1:37 AM

कल्याणी : नदिया जिला के तैहाट्ट थाना अंतर्गत बेताई इलाके में 12 वीं कक्षा के एक छात्र की हत्या के मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में एक नाबालिग भी है. मृतक छात्र का नाम जयंतो हालदार (18) है.

मृतक के पिता ने तैहाट्ट थाना में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस आरोप में मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में एक नौंवी कक्षा का छात्र है.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया. इनमें से एक नाबालिग को कृष्णानगर जुवेनाइल कोर्ट में और दो अन्य को तहरीक उपखंड अदालत में पेश किया गया. जज ने जयंत के दो सहपाठियों और नाबालिग को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version