सियालदह स्टेशन पर महिला ने छिनताईबाज को दबोचा
कोलकाता : सियालदह स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर तीन पर शाम सात बजे एक छिनताईबाज को एक महिला ने दौड़ा कर पकड़ा, तो वहां मौजूद लोगों ने जमकर पिटाई करते हुए उसे रेल पुलिस के हवाले कर दिया. घटना का ब्योरा देते हुए रेल पुलिस अधीक्षक वरुण चंद्रशेखर ने बताया कि प्लेटफार्म नबंर तीन पर जब […]
कोलकाता : सियालदह स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर तीन पर शाम सात बजे एक छिनताईबाज को एक महिला ने दौड़ा कर पकड़ा, तो वहां मौजूद लोगों ने जमकर पिटाई करते हुए उसे रेल पुलिस के हवाले कर दिया. घटना का ब्योरा देते हुए रेल पुलिस अधीक्षक वरुण चंद्रशेखर ने बताया कि प्लेटफार्म नबंर तीन पर जब बारुईपुर लोकल आकर खड़ी हुई और एक महिला उसमें सवार होने लगी, तो भीड़ का फायदा उठाते हुए एक छिनताईबाज उसका बैग छीन करके भागने लगा. महिला ने साहस दिखाते हुए उक्त छिनताईबाज के पीछे दौड़ने लगी और उसे पकड़ लिया. बाद में लोगों ने छिनताईबाज को जमकर पीटा और उसे रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया.
वरुण चंद्रशेखर ने महिला की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी हिम्मत की मैं दाद देता हूं, क्योंकि वह बहादुरी के साथ एक अपराधी को अपने दम पर पकड़वाने में महत्वपुर्ण भूमिका निभायी हैं. लेकिन उन्होंने भीड़ द्वारा सामूहिक पिटाई की घटना को समर्थन योग्य नहीं बताया और कहा कि जनता को चाहिए था कि जब अपराधी गिरफ्त में आ गया, तो कानून का सहारा लेते हुए उसे पुलिस के हवाले करना चाहिए था. कानून उसे अपने हिसाब से सजा देगा. उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि वह अपराधी और कितने मामले में वांछित है.