ऑनलाइन कैब चालक पर बदसलूकी का आरोप
सेंट्रल एवेन्यू से बड़ाबाजार की तरफ जा रही थीं दो युवती जोड़ासांको थाने में पीड़ित युवतियों ने दर्ज करायी शिकायत कोलकाता : महानगर में एक ऑनलाइन कैब चालक पर युवती के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है. घटना मध्य कोलकाता के महात्मा गांधी रोड के पास बुधवार शाम की है. पीड़िता ने जोड़ासांको थाने […]
सेंट्रल एवेन्यू से बड़ाबाजार की तरफ जा रही थीं दो युवती
जोड़ासांको थाने में पीड़ित युवतियों ने दर्ज करायी शिकायत
कोलकाता : महानगर में एक ऑनलाइन कैब चालक पर युवती के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है. घटना मध्य कोलकाता के महात्मा गांधी रोड के पास बुधवार शाम की है.
पीड़िता ने जोड़ासांको थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर उत्तर 24 परगना के जगदल से आरोपी चालक संजय सरकार (41) को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह सेंट्रल एवेन्यू से बड़ाबाजार के सत्यनारायण पार्क की तरफ जाने के लिए एक ऑनलाइन कैब में सवार हुई थी. उसके साथ उसकी एक सहेली भी कार में मौजूद थी.
महात्मा गांधी रोड के पास कार पहुंचते ही चालक निर्दिष्ट जगह पर पहुंचाने से इंकार करने लगा. वह प्रमुख रास्ते पर ही उतार कर वहां से भागना चाह रहा था. इसे लेकर चालक के साथ उसका विवाद शुरू हो गया. परेशान होकर उसने इसकी शिकायत जोड़ासांको थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी चालक संजय सरकार को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.