हावड़ा स्टेशन से 40 किलो गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार

हावड़ा : हावड़ा स्टेशन से तीन व्यक्ति को 40 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी है. आरोपियों के नाम भीम शंकर दूबे, कुंदन कुमार दूबे व पूर्णिमा देवी हैं. तीनों बिहार के भोजपुर जिले के सलेमपुुर के रहनेवाले हैं. आरपीएफ पोस्ट हावड़ा नार्थ एसटीएफ / एचडब्ल्यूएच और आरपीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 3:15 AM

हावड़ा : हावड़ा स्टेशन से तीन व्यक्ति को 40 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी है. आरोपियों के नाम भीम शंकर दूबे, कुंदन कुमार दूबे व पूर्णिमा देवी हैं.

तीनों बिहार के भोजपुर जिले के सलेमपुुर के रहनेवाले हैं. आरपीएफ पोस्ट हावड़ा नार्थ एसटीएफ / एचडब्ल्यूएच और आरपीएफ / सीआइबी / एचडब्ल्यूडब्ल्यू विभाग ने यह छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया. प्लेटफार्म संख्या 22 से इन सबों की गिरफ्तारी हुई है. जानकारी के अनुसार, आरपीएफ को खबर मिली थी कि तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर हावड़ा स्टेशन पहुंचनेवाले हैं.

इसकी सूचना मिलते ही वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त रजनीश त्रिपाठी ने तुरंत एक टीम का गठन किया. सभी जगहों पर आरपीएफ जवान व अधिकारियों को तैनात किया गया. सफलता हाथ लगी और 22 नंबर प्लेटफार्म के 22 नंबर पिलर के पास से तीन आरोपियों को गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया गया. जब्त की हुई गांजा की कीमत ढाई लाख के आस-पास बतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version