हथियार दिखा कर लूटपाट
कोलकाता : हथियार दिखा कर तीन बदमाशों ने एक व्यक्ति से लूटपाट की. घटना पार्क सर्कस स्टेशन रोड के निकट शुक्रवार सुबह की है. पीड़ित व्यक्ति का नाम देवज्योति कंडारी (33) है. वह दक्षिण 24 परगना के मंदिरबाजार इलाके का निवासी है. पीड़ित ने घटना की शिकायत तपसिया थाने में दर्ज करायी. उसने बताया कि […]
कोलकाता : हथियार दिखा कर तीन बदमाशों ने एक व्यक्ति से लूटपाट की. घटना पार्क सर्कस स्टेशन रोड के निकट शुक्रवार सुबह की है. पीड़ित व्यक्ति का नाम देवज्योति कंडारी (33) है.
वह दक्षिण 24 परगना के मंदिरबाजार इलाके का निवासी है. पीड़ित ने घटना की शिकायत तपसिया थाने में दर्ज करायी. उसने बताया कि वह शुक्रवार सुबह पार्क सर्कस स्टेशन के निकट से फुटपाथ से जा रहा था. अचानक तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया. सभी के हाथों में धारदार हथियार थे. बदमाशों ने उसकी जेब से 3700 रुपये निकाल लिये. इसके साथ कुछ अन्य जरूरी कागजात भी छीन लिये और भाग निकले.
तपसिया थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.