हथियार के साथ एक गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : शहर से सटे फूलबाड़ी के मर्डर मोड़ पर नाका चेकिंग के दौरान न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) थाना की पुलिस ने दो आग्नेयास्त्रों के साथ एक व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिट पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (डीसीपी) सुरेंद्र सिंह ने की है. वह रविवार को मीडिया से रूबरू होते हुए बताया […]
सिलीगुड़ी : शहर से सटे फूलबाड़ी के मर्डर मोड़ पर नाका चेकिंग के दौरान न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) थाना की पुलिस ने दो आग्नेयास्त्रों के साथ एक व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिट पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (डीसीपी) सुरेंद्र सिंह ने की है. वह रविवार को मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि यह नाका चेकिंग आठ फरवरी शनिवार को दोपहर को हुई थी. गिरफ्तार व्यक्ति की शिनाख्त मिथुन राय (25) के रूप में हुई है.
वह अलिपुरद्वार जिले के फालाकाटा का रहनेवाला है. इन आग्नेयास्त्रों को लेकर उसके मनसूबे जानने के लिए पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. जलपाईगुड़ी जिला कोर्ट में उसे पेश किया जायेगा और न्यायाधीश से 10 दिनों के पुलिस रिमांड की अपील भी की जायेगी. उसके पास आग्नेयास्त्र कहां से आये और कहां ले जाने का इरादा है आदि सवालों का पुलिस भी उससे जवाब खंगालने की कोशिश कर रही है.