दिनदहाड़े बस के कंडक्टर के हाथ से रुपये छीन कर हुआ फरार

इस राह से गुजरते समय कंडक्टर रहें सावधान कोलकाता : लगभग शाम के पांच बज रहे थे. बागुईहाटी से बीबीडी बाग रूट की एक मिनी बस महाजाति सदन के पास सिग्नल पर रुकी थी. बत्ती हरी हुई, तो बस आगे बढ़ी. उसी वक्त शोरगुल हुई. बस का कंडक्टर उतर कर पीछे की ओर दौड़ा. बस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 2:50 AM
इस राह से गुजरते समय कंडक्टर रहें सावधान
कोलकाता : लगभग शाम के पांच बज रहे थे. बागुईहाटी से बीबीडी बाग रूट की एक मिनी बस महाजाति सदन के पास सिग्नल पर रुकी थी. बत्ती हरी हुई, तो बस आगे बढ़ी. उसी वक्त शोरगुल हुई. बस का कंडक्टर उतर कर पीछे की ओर दौड़ा. बस के भी कई लोग चकित रह गये कि आखिर क्या हुआ.
पता चला कि एक झपटमार बस कंडक्टर के हाथ से सारे रुपये लेकर फरार हो गया है. वह पीछा करके भी नहीं पकड़ पाया. निराश कंडक्टर सिर्फ यही रट लगाये जा रहा था : हे भगवान, मालिक विश्वास नहीं करेगा. वह नहीं मानेगा और हमारे रुपये काट लेगा.
मध्य कोलकाता के जोड़ासांको थाना क्षेत्र इलाके में सेंट्रल एवेन्यू व महाजाति सदन क्रॉसिंग के पास दिनदहाड़े इस तरह की घटना से सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं.
पीड़ित कंडक्टर का नाम कांत सरकार (50) है. वह हाथियारा का रहनेवाला है. बीबीडी बाग से बागुईहाटी मिनी बस रूट का कंडक्टर है. पीड़ित कंडक्टर का कहना है कि उसके पास करीब 350 से अधिक रुपये थे. आज की उसकी कमाई चली गयी, क्योंकि मालिक तो इसपर विश्वास भी नहीं करेगा. हमारा ही पैसा काट लेगा. अब थाने में कैसे जायें. अभी बस रोककर जायेंगे, तो पब्लिक भी परेशान होगी. इसके चक्कर में आगे की ट्रिप भी नहीं हो पायेगी.
इस संबंध में थाने में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. हालांकि बस कंडक्टर ने शिकायत करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version