उत्पीड़न के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
खड़गपुर : घाटाल के गुरदास नगर इलाके में स्थित गुरदास नगर उच्च विद्यालय में एक छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम चंडीदास गोराई है. पुलिस ने शिक्षक को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज […]
खड़गपुर : घाटाल के गुरदास नगर इलाके में स्थित गुरदास नगर उच्च विद्यालय में एक छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम चंडीदास गोराई है. पुलिस ने शिक्षक को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया.
कक्षा सातवीं की एक छात्रा का आरोप है कि चंडीदास उसे एक खाली क्लास की सफाई करने के लिए अकेले बुलाया और उसका यौन उत्पीड़न किया. पीड़ित छात्रा ने घर लौट कर सारी बात अपने अभिभावक को दी. इसके बाद उसके अभिभावक और इलाके के लोग स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद मामला शांत हुआ.