भाजपा सदस्यों पर तृणमूल कार्यकर्ता पर हमले का आरोप

मालदा : पुराने विवाद को लेकर तृणमूल कार्यकर्ता पर भाजपा आश्रित बदमाशों द्वारा सशस्त्र हमले का आरोप सामने आया है. गंभीर रूप से जख्मी हालत में तृणमूल कार्यकर्ता को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मंगलवार रात घटना इंगलिशबाजार थाना के काजिग्राम ग्राम पंचायत के सादुल्लापुर मोड़ पर हुई है. जख्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 2:45 AM

मालदा : पुराने विवाद को लेकर तृणमूल कार्यकर्ता पर भाजपा आश्रित बदमाशों द्वारा सशस्त्र हमले का आरोप सामने आया है. गंभीर रूप से जख्मी हालत में तृणमूल कार्यकर्ता को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मंगलवार रात घटना इंगलिशबाजार थाना के काजिग्राम ग्राम पंचायत के सादुल्लापुर मोड़ पर हुई है. जख्मी तृणमूल कार्यकर्ता के सिर पर बंदुक के बट से हमला किया गया. पीड़ित परिवार ने भाजपा सदस्य प्रदीप मंडल सहित चार लोगों के खिलाफ इंगलिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करवायी है.

घटना के बाद आरोपी इलाके से फरार है. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि जख्मी तृणमूल कार्यकर्ता का नाम जलाल शेख (52) गाजी ग्राम का निवासी है. रात को घर से डेढ़ किलोमीटर दूर सादुल्लापुर इलाके में भाजपा पंचायत सदस्य प्रदीप मंडल सहित बदमाशों द्वारा तृणमूल सदस्य पर हमला करने का आरोप लगा है.

काजिग्राम ग्राम पंचायत उपप्रधान मंटु इस्लाम ने बताया कि एक महीने पहले भाजपा सदस्य प्रदीप मंडल अपने दलबल के साथ पंचायत कार्यालय में पंचायत प्रधान सत्यजीत चक्रवर्ती से मारपीट की थी. घटना का प्रतिवाद करने वाले तृणमूल कार्यकर्ताओं में जलाल शेख भी शामिल था. घटना में प्रदीप मंडल गिरफ्तार हुआ व जमानत पर छूट भी गया.
उसी विवाद को लेकर जलाल शेख पर हमला किया गया है. पीड़ित जलाल शेख ने बताया कि मंगलवार को सदुल्लापुर मोड़ पर चाय पी रहा था. उस समय प्रदीप मंडल अपने दलबल के साथ वहां पहुंचा. उसने बंदुक के बट से उसके सिर पर मारा. स्थानीय लोगों की तत्परता से उसकी जान बच गयी. घटना के बाद से ग्राम पंचायत के भाजपा सदस्य प्रदीप मंडल इलाके से फरार है.
हालांकि भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद चंद्र मंडल ने बताया कि यह तृणमूल के गुटिय विवाद का नतीजा है. इसका भाजपा से कोई संबंध नहीं है. इंगलिशबाजार थाना आईसी अमलेंदु विश्वास ने बताया कि शिकायत मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपियों की खोज चल रही है.

Next Article

Exit mobile version