भाजपा सदस्यों पर तृणमूल कार्यकर्ता पर हमले का आरोप
मालदा : पुराने विवाद को लेकर तृणमूल कार्यकर्ता पर भाजपा आश्रित बदमाशों द्वारा सशस्त्र हमले का आरोप सामने आया है. गंभीर रूप से जख्मी हालत में तृणमूल कार्यकर्ता को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मंगलवार रात घटना इंगलिशबाजार थाना के काजिग्राम ग्राम पंचायत के सादुल्लापुर मोड़ पर हुई है. जख्मी […]
मालदा : पुराने विवाद को लेकर तृणमूल कार्यकर्ता पर भाजपा आश्रित बदमाशों द्वारा सशस्त्र हमले का आरोप सामने आया है. गंभीर रूप से जख्मी हालत में तृणमूल कार्यकर्ता को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मंगलवार रात घटना इंगलिशबाजार थाना के काजिग्राम ग्राम पंचायत के सादुल्लापुर मोड़ पर हुई है. जख्मी तृणमूल कार्यकर्ता के सिर पर बंदुक के बट से हमला किया गया. पीड़ित परिवार ने भाजपा सदस्य प्रदीप मंडल सहित चार लोगों के खिलाफ इंगलिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करवायी है.
घटना के बाद आरोपी इलाके से फरार है. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि जख्मी तृणमूल कार्यकर्ता का नाम जलाल शेख (52) गाजी ग्राम का निवासी है. रात को घर से डेढ़ किलोमीटर दूर सादुल्लापुर इलाके में भाजपा पंचायत सदस्य प्रदीप मंडल सहित बदमाशों द्वारा तृणमूल सदस्य पर हमला करने का आरोप लगा है.