ले उड़े 40 लाख के जेवरात
मालदा स्थित कालिंद्री ज्वेल्र्स में डैकतों का तांडव, मारपीट मालदा : गुरुवार रात को इंग्लिशबाजार थाना के कोतवाली स्टैंड के निकट स्थित कालिंद्री ज्वेलर्स में बंदूकधारियों ने जम कर लूटपाट की. सशस्त्र अपराधियों ने लाखों रुपये के सोने के गहने लूट लिये. डकैती के बाद दुकान के सामने बम विस्फोट भी किये गये. दुकान के […]
मालदा स्थित कालिंद्री ज्वेल्र्स में डैकतों का तांडव, मारपीट
मालदा : गुरुवार रात को इंग्लिशबाजार थाना के कोतवाली स्टैंड के निकट स्थित कालिंद्री ज्वेलर्स में बंदूकधारियों ने जम कर लूटपाट की. सशस्त्र अपराधियों ने लाखों रुपये के सोने के गहने लूट लिये.
डकैती के बाद दुकान के सामने बम विस्फोट भी किये गये. दुकान के मालिक का कहना है कि 35 से 40 लाख रुपये के जेवरात लूट लिये गये. 15 से 20 मिनट में डकैती को अंजाम देकर अपराधी वहां से हवाई फायरिंग व बम विस्फोट करते हुए भाग निकले. अपराधियों के साथ हाथापाई में दुकान मालिक उज्ज्वल कुमार राय के सिर पर व उनकी पत्नी शोभा राय के दाहिने हाथ में चोट लगी है. दोनों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया.
दूसरी ओर, स्वर्ण आभूषण की दुकान में डकैती की घटना में पुलिस की भूमिका के प्रति रोष प्रकट करते हुए स्थानीय लोगों ने मालदा-रतुआ सड़क के कोतवाली मोड़ पर पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. खबर मिलते ही विराट पुलिस बल लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी वहां पहुंचे. बाद में राज्य के मंत्री व इंग्लिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णोंदु चौधरी वहां पहुंचे. मंत्री व पुलिस के हस्तक्षेप से आधे घंटे के भीतर अवरोध हटा लिया गया. मंत्री ने जल्द डकैतों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को निर्देश दिया.
दूसरी ओर, गुरुवार रात को ही पुलिस ने अभियान चला कर रतुआ थाना के श्रीपुर इलाके से डकैती के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया. इनके नाम नुरुल इसलाम, इद्रिश अली, सलीम अख्तार हैं. तीनों ही रतुआ थाना के संबलपुर गांव के रहनेवाले हैं. इसके अलावा गिरफ्तार रहमात ताजिबुर रतुआ थाना के चांदमणि गांव का रहनेवाला है. इस मामले से जुड़े बाकी अपराधियों की तलाश में पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात को उज्ज्वल कुमार, उनकी पत्नी व बेटा दुकान में ही थे. डकैती के वक्त दुकान में तीन कस्टमर भी थे. अचानक कुछ लोग दुकान के बाहर बम विस्फोट करते हुए बंदूक दिखाते हुए दुकान में घुस गये. स्थिति अनियंत्रित देख दुकान के कस्टमर वहां से भाग गये. डकैतों ने दुकानदार के बच्चे को अपने कब्जे में कर वॉल्ट की चाबी मांगी. चाबी देने में मना करने पर उन लोगों ने दुकान के अंदर ही गोलियां चलाने लगे. बाद में जबरन दुकान के वॉल्ट की चाबी छीन कर सारे गहने लेकर भाग निकले.
जाते वक्त बच्चे को उसके माता-पिता की ओर फेंक दिया. दुकान मालिक उज्ज्वल कुमार राय ने बताया कि बदमाशों ने 40 से 50 तोला सोना व गहने ले गये, लेकिन कैश नहीं ले सके. उन्होंने कहा कि डकैतों के पहनावे में लुंगी, हाफ पैंट व गंजी थी. कुछ ने गमछे से मुंह ढक कर रखा था. वे आपस में बांग्ला व हिंदी में बात कर रहे थे.
बंगीय स्वर्ण शिल्पी व व्यवसायी समिति के जिला सचिव उज्ज्वल सरकार ने बताया कि इस घटना के बाद से व्यवसायी आतंकित हैं. स्वर्ण व्यवसायियों ने रात में पुलिस की पहरेदारी बढ़ाने की मांग की है. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि इस मामले में पकड़े गये चार लोगों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस लूट के जेवरात अभी तक बरामद नहीं कर पायी.