नौकरी के नाम पर 1.4 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता : प्राइमरी स्कूल टीचर की नौकरी के नाम पर एक लाख 40 हजार रुपये ठग लिये गये. सोमवार को नौकरी का लालच देकर इंटरव्यू के लिए लोगों को बुलाया गया था. मगर इंटरव्यू लेने के लिए वहां कोई मौजूद नहीं था. इंटरव्यू देने आये पीड़ित ने इंतजार किया. शाम के समय जब आरोपी वहां […]
कोलकाता : प्राइमरी स्कूल टीचर की नौकरी के नाम पर एक लाख 40 हजार रुपये ठग लिये गये. सोमवार को नौकरी का लालच देकर इंटरव्यू के लिए लोगों को बुलाया गया था.
मगर इंटरव्यू लेने के लिए वहां कोई मौजूद नहीं था. इंटरव्यू देने आये पीड़ित ने इंतजार किया. शाम के समय जब आरोपी वहां पहुंचा, तो विधाननगर उत्तर थाने को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान राजमुल हक (राजू) के रूप में हुई है. मंगलवार को उसे विधाननगर कोर्ट में पेश किया गया.
सुति थाना इलाके के निवासी पीड़ित अब्दुर रहमान ने बताया कि वह फरक्का एक्सचेंज कार्यालय में ग्रुप डी की परीक्षा देने पहुंचे थे. इसी दौरान गेट के सामने उसकी मुलाकात राजमुल हक से हुई. राजमुल ने उसे पैसे के बदले नौकरी दिलवाने का लालच दिया. उसने बताया कि छह माह पहले साॅल्टलेक के सेंट्रल पार्क के तीन नंबर गेट के सामने उसने राजमुल को 40 हजार रुपये दिये थे.
फिर नौकरी के लालच में 31 जनवरी को अब्दुर ने राजमुल के बैंक अकाउंट में और एक लाख रुपये डाले. इसके बाद राजमुल ने अब्दुर को तारीख पर तारीख देने लगा. फोन करने पर कहता कि उसने बड़े अधिकारी को संपर्क किया है. जल्द ही काम करा देगा. लेकिन सोमवार को आखिर कर उसका भेद खुल गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.